सहकारी विपणन समिति का डायरेक्टर नशे में बैठक में पहुंचा डायरेक्टर ने बैठक में किया हंगामा सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति ने पुलिस में दी शिकायत

एस• के• मित्तल   
सफीदों,     सहकारी विपणन समिति के सफीदों कार्यालय में आयोजित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में एक डायरेक्टर द्वारा नशा करके हंगामा करने का मामला सामने आया है। इस हंगामे के कारण बैठक की कार्रवाई बाधित हो गई। मामले को बढ़ता देखकर सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति अदिति सांगर ने मौके पर डायल 112 को बुलाया। डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर आरोपी डायरेक्टर सतबीर सिंह को काबू किया और सिटी थाना के हवाले कर दिया। इस मामले में सहायक रजिस्ट्रार अदिती सांगर ने बताया की सोमवार को सफीदों सहकारी विपणन समिति के बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक थी।
इस मीटिंग में 6 चुने हुए डायरेक्टरों के अलावा वे खुद, हेफेड के डीएम पुनित पंघाल व इंस्पेक्टर मनोज कुमार मौजूद थे। इस बैठक में डायरेक्टर सतबीर भी मौजूद था। जब बैठक की कार्रवाई शुरू की गई तो डायरेक्टर सतबीर ने अभद्रता शुरू कर दी और उसके मुंह से बदबू आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि उसने कोई नशा किया हुआ हो। उसके व्यवहार के कारण मैने अपने आपको असुरक्षित महसूस किया और डायल 112 को सूचना देकर पुलिस को बुलाया। अदिति सांगर ने बताया कि उन्होंने इस सारे मामले की जानकारी एसडीएम और डीएसपी दे दी है और एक शिकायत सिटी थाना पुलिस को भी दी है। वहीं पुलिस ने डायरेक्टर सतबीर का नगर के नागरिक अस्पताल में डाक्टरी मुआयना करवाया है। जिसके बारे में नागरिक अस्पताल के डाक्टर अंशुल ने बताया कि पुलिस द्वारा एक आरोपी को मेडिकल जांच के लिए लाया गया था। जिसका मुआयना किया गया है और उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह शेखों ने बताया कि कहा की बैठक में मेंबर सतबीर सिंह नशा करके आया हुआ था। वह इससे पहले भी एक-दो बार ऐसा कर चुका है। उसे पहले भी वार्निंग दी गई थी लेकिन आज फिर वह नशा करके इस बैठक में आ गया। बैठक के शुरू होते ही उसने गलत बोलना शुरू किया तो उसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन नशे में वह नहीं माना और सहायक रजिस्ट्रार अदिति सांगर व अन्य अधिकारियों को गलत बोलने लगा जिस पर पुलिस को बुलाना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में एएसआई सुरेश कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू किया। डायरेक्टर सतबीर का डाक्टरी मुआयना करवाया गया है। सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति अदिति सांगर की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *