सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए एक काबू आरोपी से सट्टे का पर्चा व 5020 रुपए बरामद

130
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल         

सफीदोंं, सीआई स्टाफ सफीदों ने एक व्यक्ति को सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया है। स्टाफ ने उसके पास से सट्टे का पर्चा व 5020 रूपए की नकदी बरादम की है। सीआईए की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव खेड़ा खेमावती निवासी प्रदीप जींद रोड़ टैक्सी स्टैण्ड के पास सरेआम में सट्टा खाईवाली कर रहा है।

शराब पीने के बाद कहासुनी में की हत्या: करनाल में हलवाई का ईंट मारकर कत्ल करने वाले दो गिरफ्तार, दोनों सगे भाई

सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड़ करके मौके से आरोपी को सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से सट्टे का पर्चा व 5020 रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पानीपत जिले के गांव बाबरपुर का नाम श्री गुरु नानकपुरा रखने पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य की अगुवाई में सिखों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार

 

Advertisement