सरयू नदी में नाव पलटी..4 की मौत, 14 लापता: छपरा में दियारा से खेती कर लौट रहे थे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; SDRF-NDRF भी मौजूद

32
सरयू नदी में नाव पलटी..4 की मौत, 14 लापता: छपरा में दियारा से खेती कर लौट रहे थे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; SDRF-NDRF भी मौजूद
Advertisement

 

छपरा में बुधवार की शाम सरयू नदी में लोगों से भरी नाव पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। 14 लापता हैं। हादसा मटियार घाट पर हुआ है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।

 

बताया जा रहा है कि किसान दियारा से खेती कर घर लौट रहे थे।

.सफीदों की जनता ने उनका हर कदम पर साथ दिया: बचन सिंह आर्य आर्य सदन में कार्यकर्त्ताओं की बैठक संपन्न

.

Advertisement