सरकार व प्रशासन पर सवाल:: बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का दावा, नूंह में डीएसपी की  हत्या के बाद  भी फरीदाबाद  में  जारी  है  अवैध  खनन

पुलिस प्रशासन और खनन विभाग इन माफियाओं को रोकने में नाकाम, सबूत के तौर पर खनन इलाके का फोटो भी किया जारी।

सरकार व प्रशासन पर सवाल:: बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का दावा, नूंह में डीएसपी की  हत्या के बाद  भी फरीदाबाद  में  जारी  है  अवैध  खनन

अरावली का चीर हरण करने वाले खनन माफियाओं के हौंसले अब भी बुलंद हैं। नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद भी खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन जारी हैं बार एसोसिएशन फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर का दावा है कि फरीदाबाद के कोट गांव के पास अरावली के पहाड़ अब भी नष्ट किये जा रहे हैं। भारी मात्रा में यहां से मिट्टी और पत्थर निकालकर बेचे जा रहे हैं।

टॉप टेक न्यूज टुडे- 23 जुलाई: व्हाट्सएप न्यू प्राइवेसी फीचर, इंस्टाग्राम रील्स फॉर ऑल वीडियोज और बहुत कुछ

एडवोकेट पाराशर का दावा है कि रात के समय इस इलाके में माफिया सैकड़ों ट्रक मिट्टी और पत्थर निकालकर करोड़ों का खेल कर रहे हैं। यहां के अवैध खनन की तस्वीरें और वीडियो भी उन्होंने जारी किया है। उन्होंने कहा कि वह दो साल तक अरावली का भ्रमण करते रहे और अवैध खनन की शिकायत शासन प्रशासन से करते रहे लेकिन किसी ने ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने ने आरोप लगाया है कि खनन माफिया पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से अरावली का चीर हरण कर कर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, एवं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से अपील करते हुए कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ सरकार सख्त कारवाई करे। अवैध खनन करवाने में संलिप्त खनन विभाग पुलिसकर्मियों के पर तुरंत कार्रवाई की जाए

 

खबरें और भी हैं…

.
टॉप टेक न्यूज टुडे- 23 जुलाई: व्हाट्सएप न्यू प्राइवेसी फीचर, इंस्टाग्राम रील्स फॉर ऑल वीडियोज और बहुत कुछ

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *