एस• के• मित्तल
सफीदों, हरियाणा बिजली पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन का 5वां प्रांतीय सम्मेलन नगर की महाराजा शूरसैनी धर्मशाला में संपन्न हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि प्रांतीय अध्यक्ष एसके गर्ग ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता संरक्षक स. दलीप सिंह नत्त व संचालन यूनिट प्रधान आर.पी. वशिष्ठ ने किया। इस सम्मेलन में करीब 185 वरिष्ठ पैंशनरों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन में प्रदेशभर से पैंशनरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रांतीय अध्यक्ष एसके गर्ग ने एसोसिएशन की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा सफीदों यूनिट को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। अपने संबोधन में एसके गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को पैंशनरों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उन्हे लागू करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार को याद दिलाया कि बिजली पैंशनर पिछले काफी लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत्त है लेकिन उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और उन्हे केवल आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की कि बिजली पैंशनर्स को भी प्रति माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए, 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पार करने पर पडोसी राज्यों के अनुरूप मूल वेतन में 5, 10 व 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाए, कैशलैस मैडिकल सुविधा सभी बीमारियों में लागू की जाए, मैडिकल कैशलैस भत्ता 3000 रूपए प्रति माह किया जाए तथा पैंशन संबंधी विसंगतियां दूर की जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनो से वृद्धजनों में जीवन के प्रति सकारात्मक भावना जागृत होती है।
इसी को ध्यान में रखकर एसोसिएशन द्वारा राज्य भर में ऐसे आयोजन किए जा रहे है और इन आयोजनों में पैंशनरों की व्यापक भागीदारी रहती है। सम्मेलन को प्रांतीय अध्यक्ष एसके गर्ग के अलावा डीएस भारद्वाज, स. दलीप सिंह नत्त, आरपी वशिष्ठ, इंद्रजीत आजाद, बीआर आहुजा, जेएस कादियान, आरके गोयल, पीएस लांबा, चमन लाल व शशिकांत ने भी संबोधित किया।