सफीदों में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ घोषित

प्रशासन ने पोस्टर व बैनर लगाने की जगहें की निर्धारित
नियमों की उल्लंघना करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसडीएम

एस• के• मित्तल       
सफीदों,      सफीदों पालिका चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की घोषणा के साथ-साथ प्रचार के लिए पोस्टर व बैनर लगाने की जगहें भी निर्धारित कर दी हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सफीदों सत्यवान मान ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 3 स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाल्मिकी बस्ती के बूथ नंबर 4 व 5, वार्ड नंबर 7 स्थित सैनी धर्मशाला नजदीक नूरसर मंदिर के बूथ नंबर 12, वार्ड नंबर 9 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 15 व 16, वार्ड नंबर 14 स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला आदर्श कालोनी के बूथ नंबर 25 तथा वार्ड नंबर 15 स्थित गुरू गोबिंद सिंह वरिष्ठ माध्यमिक के बूथ नंबर 26 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 13 स्थित गुरु गोबिंद सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 23 व 24 को अति संवेदनशील बूथ घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन चुनावों को लेकर रैली सभा तथा पोस्टर बैनर लगाने हेतु भी स्थान निर्धारित किए गए हैं।
सभा करने के लिए नई अनाज मंडी, पुरानी अनाज मंडी व जींद रोड स्थित टैक्सी स्टैंड को निर्धारित किया गया है। पोस्टर बैनर लगाने के लिए हरियाणा स्कूल के सामने रामपुरा रोड, नया और पुराना बस स्टैंड, विश्वकर्मा मंदिर के पास, गीता विद्या मंदिर के पास, खान सर चौंक, साहनपुर मोड़, सरनाखेड़ी मोड़, सैनी श्मशान घाट के पास नूरसर कॉलोनी, नूरसर मंदिर के पास, राजीव चौंक हाजियों वाला कुंआ, रविदास व बाल्मीकि मंदिर के पास, गौशाला के पास सफीदों शहर, पुरानी मंडी चौक सफीदों शहर, रामलीला मैदान सफीदों शहर, पुरानी मंडी के अंदर वार्ड नंबर 12 व 13, पशु अस्पताल के पास, टैक्सी स्टैंड जींद रोड, कम्युनिटी हॉल सिंगलपूरा, जींद बाईपास, असंध बाईपास, नंदीशाला के पास, पुराना मार्किट कमेटी कार्यालय, हुड्डा सेक्टर व नगर पालिका कार्यालय के सामने जगहें निर्धारित की गई हैं।
उन्होंने सभी प्रधान व पार्षद पद के उम्मीदवारों को निर्देश दिए कि वह अपने प्रचार संबंधी पोस्टर बैनर प्रशासन के द्वारा इन निर्धारित स्थलों पर ही लगाएं। अगर अन्य स्थान पर पोस्टर या बैनर लगे हुए मिले तो उनके खिलाफ आचार संहिता की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी प्रकार वे निर्धारित तीनों स्थानों पर ही अपनी सभाएं व रैलियां करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!