कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर बांधा समां
प्रथम प्रीति, द्वितीय ज्योति तो नितिशा की सांझी रही तृतीय
एस• के• मित्तल
सफीदों, कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा, सरस्वती कला मंच व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को नगर के रामलीला ग्राउंड में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम सत्यवान मान रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ रमेश कुमार ने की।
कार्यक्रम का संयोजन हरियाणा कला परिषद के क्षेत्रीय निदेशक एवं प्रसिद्ध हरियाणवीं कलाकार महावीर गुड्डू ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। हरियाणा कला परिषद के क्षेत्रीय निदेशक एवं प्रसिद्ध हरियाणवीं कलाकार महावीर गुड्डू ने तथा अन्य कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। वहीं सफीदों क्षेत्र से आई बुजुर्ग महिलाओं ने सांझी एवं कार्तिक माह के लोक गीत गाए।
कलाकार महावीर गुड्डू ने बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजित सांझी उत्सव व प्रतियोगिता को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। सांझी हमारी विरासत है तथा नई युवा पीढ़ी को इस विरासत को अंगीकार करते हुए आगे बढ़ाना चाहिए। एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि जितनी भी हमारी पुरानी संस्कृतियां हैं, उनसे नई पीढि़ को अवगत करवाना बेहद आवश्यक है, क्योंकि हमारी संस्कृति ही हमारी असली पहचान है।
इस मौके पर प्रस्तुत की गई सांझियों में प्रथम स्थान प्रीति जांगड़ा, द्वितीय स्थान ज्योति धीमान व तृतीय स्थान नितिशा की सांझी ने प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार अंजू व शीला ने प्राप्त किया।