टोहाना नगर परिषद में अचानक पहुंचे देवेंद्र बबली: कई कर्मचारी मिले गायब, लगी थी रजिस्टर में हाजिरी, जमकर लगाई फटकार

 

टोहाना में कर्मचारियों को फटकार लगाते मंत्री देवेंद्र बबली।

हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना नगर परिषद में मंगलवार शाम मंत्री देवेंद्र बबली अचानक पहुंच गए। जिसके बाद ड्यूटीरत कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत हाजिरी रजिस्ट्रर चेक किए, जिसमें कई कर्मचारी व अधिकारी नदारद मिले और जिनकी हाजिरी लगी थी। वहीं, कुछ अधिकारी अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे।

रामकरण बैयापुर गैंग का इनामी शूटर पकड़ा: 2 साल से फरार था जसबीर; हत्या और मारपीट के कई केस, STF ने सोनीपत में दबोचा

इस दौरान नगर परिषद में मौजूद अधिकारियों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कल दशहरे के दिन कोई छुट्टी नहीं होगी, सभी को काम करना है। 6 तारीख को सुबह मीटिंग होगी। सभी कर्मचारियों को काम का प्लान बनाकर आना होगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आदेश तैयार है, बस साइन करना बाकी है।

हाजिरी रजिस्टर चेक करते मंत्री देवेंद्र बबली।

हाजिरी रजिस्टर चेक करते मंत्री देवेंद्र बबली।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि कई खामियां मिली हैं, जिसको लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। कई कर्मचारियों की हाजिरी नहीं लगी हुई थी। जिनकी लगी थी वो वहां मौजूद नहीं र्थे। जो टेंडर रोके गए थे, उनको लेकर जवाब मांगा गया है। कारण नहीं दे पाए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब पहले से सुधार हो चुका है, पहले उनके पास शिकायतें आती थी, जो अब कम हो गई हैं।

पीने के पानी, सीवरेज और गलियों की शिकायतें आती हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। पूरे शहर की डीपीआर तैयार है और 40 करोड़ के टेंडर लगने जा रहे हैं। आज सीसीटीवी चेक किए गए, काफी जगह सीसीटीवी नहीं मिले, जिन्हें लगवाने को कहा गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज प्रदेश कांग्रेस डेलिगेट नियुक्त: डेलिगेट आगामी 17 अक्टूबर को होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में मतदान भी करेंगे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *