एस• के• मित्तल
सफीदों, नगरपालिका सफीदों के चुनाव के लिए नाम वापसी प्रक्रिया के बाद अब प्रधान पद के लिए 9 उम्मीदवार व नगर पार्षद पदों के लिए 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। यह जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि मंगलवार को प्रधान पद की उम्मीदवार कांता देवी, नीलम, मालती, रेखा व सुनीता ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए।
रेडीमेड की दुकान पर चोरी कर रही महिलाओं व एक युवक की सीसीटीवी फुटेज… देखिए…
जबकि नगर पार्षद पदों के लिए भी विभिन्न वार्डों से 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं।
विस्तृत जानकारी देते उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 प्रवीण कुमार, वार्ड नंबर 2 से विक्रम, वार्ड नंबर 3 से अमित कुमार, वार्ड नंबर 4 से बलवान व विक्रांत चौहान, वार्ड नंबर 9 से अनु सैनी, अमित कुमार, नवीन कुमार, भूपेंद्र सैनी, रिंकू व विकास सैनी, वार्ड नंबर 10 से कमलदीप व रिंम्पी भाटिया, वार्ड नंबर 12 वरूण मंगला, वार्ड नंबर 13 स्वाति जैन तथा वार्ड नंबर 14 से निरू ने अपने-अपने नामांकन वापिस ले लिए। उन्होंने बताया कि उक्त सभी प्रत्याशियों ने व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होकर अपने नाम वापिस लिए हैं।प्रधान पद के उम्मीदवारों को ये-ये मिले निशान
एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि प्रधान पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता को झाडू, निर्दलीय प्रत्याशी अनिता रानी को रोड रोलर, अरूणा जैन को हाथ घड़ी, कोमल रानी को बस, गीतिका को फलो सहित नारियल का पेड़, ज्योति देवी को पीपल का पत्ता, मंजूलता रोहिल्ला को नल, मूर्ति देवी को कुर्सी तथा रितू रानी को अलमारी का निशान दिया गया है। प्रधान पद के ये सभी प्रत्याशी अपने-अपने निशानों के हिसाब से चुनाव लड़ेंगे। एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि सफीदों नगरपालिका चुनाव के लिए बतौर चुनावी ऑब्जर्वर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुखदेव तथा बीडीपीओ पिल्लूखेड़ा अशोक कुमार की नियुक्ति की गई है। इसलिए किसी भी उम्मीदवार को चुनाव संबंधी कोई भी जानकारी लेनी है, तो उनके मोबाइल नंबर 9467094133 तथा 8222000113 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून की सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। 22 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
।