सर्वसम्मति नहीं बनी तो ईवीएम मशीन से होगा चुनाव
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पंचायत समिति चेयरमैन व वाईस चेयरमैन पद का चुनाव आगामी 24 दिसम्बर को नगर के बीडीपीओ कार्यालय में होगा। इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। उक्त चुनाव में सफीदों ब्लाक समिति के कुल 25 नवनिर्वाचित सदस्य हिस्सा लेंगे। जिसमें 12 महिलाएं शामिल हैं। बता दें सफीदों ब्लाक समिति चेयरमैन का पद अनुसूचित जाति के पुरूष के लिए आरक्षित है। वहीं उपप्रधान का पद अनारक्षित रहेगा। इस चुनाव को लेकर सफीदों के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान सिंह मान द्वारा अधिकारियों को निर्देश जारी करके पहले अधिवेशन में शामिल होने के लिए सभी चुने गए ब्लाक समिति सदस्यों को पत्र जारी कर दिए गए हैं।
सफीदों, सफीदों पंचायत समिति चेयरमैन व वाईस चेयरमैन पद का चुनाव आगामी 24 दिसम्बर को नगर के बीडीपीओ कार्यालय में होगा। इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। उक्त चुनाव में सफीदों ब्लाक समिति के कुल 25 नवनिर्वाचित सदस्य हिस्सा लेंगे। जिसमें 12 महिलाएं शामिल हैं। बता दें सफीदों ब्लाक समिति चेयरमैन का पद अनुसूचित जाति के पुरूष के लिए आरक्षित है। वहीं उपप्रधान का पद अनारक्षित रहेगा। इस चुनाव को लेकर सफीदों के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान सिंह मान द्वारा अधिकारियों को निर्देश जारी करके पहले अधिवेशन में शामिल होने के लिए सभी चुने गए ब्लाक समिति सदस्यों को पत्र जारी कर दिए गए हैं।
ब्लाक समिति सदस्यों को पत्र जारी करके एसडीएम ने कहा है कि पंचायत समिति सफीदों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु पंचायत समिति सफीदों की प्रथम बैठक हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 60 व हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 76 के तहत 24 दिसंबर को दोपहर पूर्व 11 बजे पंचायत समिति कार्यालय सफीदो में निश्चित हुई है। सभी चुने गए ब्लाक समिति सदस्य तय समय, तिथि व स्थान पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए है कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु चुनाव की निर्धारित तिथि पर उचित पुलिस बल तैनात करवाएं। वहीं उप-तहसीलदार चुनाव को कहा गया है कि वे इस चुनाव हेतु दो मास्टर ट्रेनर नियुक्त करें व ईवीएम बैल्ट पेपर तैयार करवाएं।
उल्लेखनीय कि बता दें कि इस चुनाव में ब्लाक समिति के वार्ड नंबर एक के दलबीर सिंह रोहढ, वार्ड नंबर 2 से सोनिया पाजू कलां, वार्ड नंबर 3 में उम्मीदवार राजबीर मुआना, वार्ड नंबर 4 से सुनील कुमार मुआना, वार्ड नंबर 5 से रजनी मुआना, वार्ड नंबर 6 से संजय सिंह सिंघाना, वार्ड नंबर 7 से रीना जयपुर, वार्ड नंबर 8 से सरिता देवी खेड़ा खेमावती, वार्ड नंबर 9 से गुरप्रीत सिंह मलिकपुर, वार्ड नंबर 10 से सुनीता देवी डिडवाड़ा, वार्ड नंबर 11 से गुरविंद्र सिंह निमनाबाद, वार्ड नंबर 12 से मनीषा भुसलाना, वार्ड नंबर 13 से सुनील कुमार सरनाखेड़ी, वार्ड नंबर 14 से रोशनी देवी करसिंधू, वार्ड नंबर 15 से संदीप कुमार रोझला, वार्ड नंबर 16 से पिंकी रानी बहादुरगढ़, वार्ड नंबर 17 से मदन रामपुरा, वार्ड नंबर 18 से सीमा रानी रामपुरा, वार्ड नंबर 19 से सुशील कुमार सिंघपुरा, वार्ड नंबर 20 से बिनटू कुमार कारखाना, वार्ड नंबर 21 से टीनू हाट, वार्ड नंबर 22 से रविंद्र हाट, वार्ड नंबर 23 से पिंकी रानी सिवानामाल, वार्ड नंबर 24 से अनीता देवी बागडू कलां और वार्ड नंबर 25 से चंदेलिया सुरेश ऐंचरा कलां इस चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।