सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने दम तोड़ा

144
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल     

सफीदों, नगर के हाट रोड़ पर गांव कारखाना के पास घटित सड़क दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार ने पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृत्तक युवक गांव पाजू खुर्द निवासी बिट्टू खर्ब दूध का काम करता था। कुछ दिन पूर्व बिट्टू बाईक पर कारखाना से अपने गांव की तरफ आ रहा था कि बीच रास्ते सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

नारनौल में जजपा की बैठक: पंचायत चुनाव पर हुआ 4 घंटे मंथन; महेंद्रगढ़ में सभी 19 वार्डों में लड़ेंगे चुनाव

बिट्टू को गंभीरावस्था में सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक के साले खातला गांव के सोमबीर का आरोप है कि कारखाना गांव के राहुल ने उसकी प्लेटिना मोटरसाइकिल से बिट्टू को टक्कर मारी है। पुलिस ने सोमबीर खातला के बयान पर कारखाना गांव के राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जजपा ने पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी पंचायत चुनाव: भिवानी में बोले मंत्री देवेंद्र बबली- जिला कार्यकारिणी लेंगी फैसला; भाजपा-जजपा में रार नहीं

 

Advertisement