Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव कालवा निवासी प्रेमो देवी ने कहा कि मैं अपने जेठ सतपाल के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने कुछ निजी काम से अपने गांव कालवा से गांव नारा (पानीपत) जा रहे थे।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव कालवा निवासी प्रेमो देवी ने कहा कि मैं अपने जेठ सतपाल के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने कुछ निजी काम से अपने गांव कालवा से गांव नारा (पानीपत) जा रहे थे।
जब हम अनाज मण्डी सफीदों के पास पहुंचे तो बाथरूम जाने के लिए सड़क के किनारे मोटरसाईकिल को रोक लिया। मेरा जेठ सतपाल बाथरूम करने लिए चला गया और मैं मोटरसाईकिल के पास खड़ी थी कि असंध की तरफ से तेज रफ्तार गाड़ी ने मेरे को एकदम टक्कर मारकर सड़क पर जा गिराया जिसमें मुझे काफी चोटें आई और बाईक को भी काफी नुकसान पहुंचा।
मेरा जेठ सतपाल एम्बुलैस का प्रबन्ध करके मेरे को ईलाज के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों लेकर आया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर नागरिक अस्पताल जींद रैफर कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 279, 337 व 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement