सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज

100
Advertisement

एस• के• मित्तल

सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव हाट निवासी दर्शन ने कहा कि 6 अपै्रल को मैं अपने जानकार व्यक्ति प्रदीप निवासी सफीदों की स्कुटी पर सवार होकर निजी काम के लिए सफीदों की तरफ जा रहा था। जब मैं पैट्रोल पम्प से थोड़ा आगे पहुंचा तो सामने से एक ट्रैक्टर सोनालिका व ट्रॉली गफलत व लापरवाही से चलाते आया और मेरी स्कुटी में सामने से टक्कर दे मारी।

50 घंटे की मशक्कत के बाद हांसी के पास मिला बच्चे नेहार का शव नदी की पटरी-पटरी चलकर परिजनों ने किया नेहार को तलाश

इस एक्सीडैन्ट में मैं नीचे सड़क पर जा गिरा और ट्रॉली का पहिया मेरे शरीर के ऊपर से निकल गया जिससे मुझे काफी चोटें आई हैं। घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से भाग गया। घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से डाक्टरों ने गंभीरावस्था को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया।

अंबाला में आज से कोरोना मॉक ड्रिल शुरू: स्वास्थ्य मंत्री विज कैंट में तैयारियों का जायजा लेंगे; एक्टिव केस की संख्या 56 पहुंची

ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात टै्रक्टर चालक के खिलाफ भादस की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement