- महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय गांव मुंदड़ी कैथल के व्याकरण विभाग सूत्रान्त्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जिसमें व्याकरण विभाग के आचार्य एवं शास्त्री के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया। प्रतियोगिता में पाणिनि, कात्यायन, पतंजलि, भर्तृहरि, नागेश भट्ट एवं कौण्ड भट्ट नामक कुल 6 दल बनाए गए।
जिसमें से कौण्ड भट्ट दल ने प्रथम पुरस्कार, भर्तृहरि दल ने द्वितीय पुरस्कार तथा पाणिनि दल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। व्याकरण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र पाल वत्स ने सभी छात्रों को सम्मानित किया तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश चंद्र भारद्वाज ने बच्चों को बधाई दी। माैके पर विभाग के आचार्या डॉ. शर्मिला समेत अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं…
.पंचायत चुनाव: फिरोजपुर झिरका उपमंडल की दो पंचायतें व एक ब्लॉक पंचायत समिति सदस्य हुई निर्विरोध