एस• के• मित्तल
सफीदों, विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति सफीदों नगर के संयुक्त तत्वाधान में नगर के होली मोहल्ला स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर प्रांगण में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिला जींद के उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की।
सफीदों, विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति सफीदों नगर के संयुक्त तत्वाधान में नगर के होली मोहल्ला स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर प्रांगण में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिला जींद के उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सफीदों नगरपालिका चेयरपर्सन अनीता अधलखा व विशिष्टातिथि के रूप में शिक्षाविद् अंकिता गर्ग ने शिरकत की। दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका मैना देवी मंदिर के प्रांगण में पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत किया। अपने संबोधन में चेयरपर्सन अनीता अधलखा ने कहा कि गुरु रविदास जी महान संत, दार्शनिक, कवि और समाज सुधारक थे। उनका मानना था कि इंसान जाति व धर्म से नहीं जाना जाता बल्कि वह अपने कर्मों के द्वारा जाना व पहचाना जाता है।
उन्होंने सदैव मनुष्य को सद्कर्म के लिए प्रेरित किया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी सामाजिक समरसता के प्रतीक रहे है। वहीं शिक्षाविद् अंकिता गर्ग ने कहा कि संत रविदास जी ने सदैव मानवता की भलाई के लिए कार्य किए और उनके द्वारा प्रकट किए गए उद्गार आज के दौर में भी प्रासंगिक हैं। इस मौके पर मातृशक्ति जिला संयोजिका दर्शना गौत्तम व सफीदों नगर संयोजिका बबली बंसल ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे संत शिरोमणी रविदास जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें तथा समाज में आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम करें। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद गौतम, सत्यदेव चौबे, राजू वर्मा, मुकेश वर्मा, सतीश बलाना, अंकुश गोयल, नरेंद्र शास्त्री, प्रेम बंसल, सुरेश दीवान, ओमप्रकाश वशिष्ठ, विक्रम बंसल, मुकुल बजरंगी, पूनम सिंगला मित्तल, इंदु बंसल, किरण शर्मा, नीलम गौतम, हेमलता क्वात्रा, पूनम गर्ग, संतोष गौड़, सोनिया गोयल, रेखा गोयल, मनीषा, अनीता शर्मा व मोना मुख्य रूप से मौजूद थीं।