संत रविदास ने समाज से कुरीतियों को समाप्त किया : सत्यवान मान

एस• के• मित्तल 
सफीदों, उपमंडल के रत्ताखेड़ा गांव के अंबेडकर भवन में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाया गई। जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान सिंह मान व विशिष्टातिथि के रूप में सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच सुरेश कुमार ने की। इस मौके पर अतिथियों ने गुरू रविदास प्रतीमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनको नमन किया।
अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि संत रविदास एक समाज के न होकर पूरी मानवता के गुरु थे। संत रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों व छुआछूत को समाप्त किया। संत रविदास की शिक्षाएं व उनका प्रेम, सच्चाई और धार्मिक सौहार्द का पावन संदेश हर दौर में प्रासंगिक है। वर्तमान दौर में संपूर्ण समाज को गुरू रविदास की वाणी व विचारों को जीवन में अंगीकार करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!