मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने कहा है कि हरियाणा सरकार संत शिरोमणि गुरु रविदास के द्वारा दिखाये रास्ते पर चल रही है। सरकार द्वारा 3 फरवरी को संत रविदास जयंती सम्मान समारोह नरवाना, गुरुग्राम व जगाधरी में आयोजित किए जाएंगे। नरवाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
संत रविदास जयंती: समाज के लोगों को साथ लेकर सरकारी तौर पर मनाई जा रही महापुरुषों की जयंतियां : बेदी
सेक्टर 6 स्थित भाजपा नेता सुनील पाल वाल्मीकि के निवास पर कृष्ण बेदी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व हरियाणा के मनोहर सरकार संत शिरोमणि गुरु रवि दास की प्रसिद्ध उक्ति ‘ऐसा चाहू राज मैं, जहां सभी को मिले अन्न। छोट-बड़न सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न’ को चरितार्थ कर रही है। सभी महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर समाज को साथ लेकर मनाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि नरवाना में होने वाले कार्यक्रम के संयोजक राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार और वह जगह-जगह जाकर कार्यक्रम के लिए लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। लोगों मे कार्यक्रम के लिए भारी उत्साह है। इनमें न केवल गुरु रविदास के अनुयायी, अपितु सर्व समाज के लोग शामिल हैं। भाजपा के जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने कहा कि जिला से भारी संख्या मे लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण बंसल, बलराज, साहिल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।