21 दिनों तक लगातार जारी रहेगी पूजा-अर्चना
एस• के• मित्तल
सफीदों, श्रीराम राज सेवा मंडल समिति के तत्वाधान में नगर के हाट रोड स्थित श्री शनिदेव मंदिर में प्रांगण में श्री हनुमान स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर अतिथि समाजसेवी नरेश जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रतिनिधि प्रवीण हिंदू व मोनी जैन ने की। इस मौके पर उपस्थित दर्जनों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के उपरांत श्री हनुमान चालीसा का पाठ व मंगल आरती की।
सफीदों, श्रीराम राज सेवा मंडल समिति के तत्वाधान में नगर के हाट रोड स्थित श्री शनिदेव मंदिर में प्रांगण में श्री हनुमान स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर अतिथि समाजसेवी नरेश जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रतिनिधि प्रवीण हिंदू व मोनी जैन ने की। इस मौके पर उपस्थित दर्जनों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के उपरांत श्री हनुमान चालीसा का पाठ व मंगल आरती की।
अपने संबोधन में नरेश जैन ने कहा कि श्री हनुमान इस कलियुग के जीवित देवता है तथा भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं। जिसने भी सच्चे मन से श्री हनुमान की भक्ति कर ली समझो उसका बेड़ा पार हो गया। श्री हनुमान लोगों के संकट हरने वाले तथा सुख-समृद्धि देने वाले हैं। संस्था के प्रतिनिधि प्रवीण हिंदू व मौनी जैन ने बताया कि इस मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान जी के तीन स्वरूप लाए गए हैं तथा उनकी विधिवत पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।
पूजा-अर्चना का यह सिलसिला आगामी 21 दिनों तक जारी रहेगा। उसके उपरांत इन स्वरूपों को धारण करके नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।