हंस मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम: नगर परिषद के कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच नोकझोंक, सामान किया जब्त

 

फतेहाबाद की हंस मार्केट में नगर परिषद कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच बहसबाजी होती हुई।

हरियाणा के फतेहाबाद की हंस मार्केट में बुधवार को नगर परिषद कर्मचारियों की टीम अतिक्रमण हटवाने पहुंची। इस दौरान दुकानदारों के साथ टीम की बहसबाजी शुरू हो गई। कुछ देर तक गहमागहमी चलती रही। इस दौरान टीम लगातार अपना काम करती रही और दुकानों के आगे रखा अतिक्रमण हटाती रही।

जगाधरी में गैंगवार: अलाउद्दीन गैंग ने मुकेश उर्फ मनी की हत्या के लिए चलाई थी गोली, 2 की पहचान

दुकानदारों ने सामान जब्त करने पर विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर था। जानकारी के अनुसार सीएसआई मुकेश शर्मा और अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम हंस मार्केट में पहुंची और दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करना शुरू कर दिया।

इसी दौरान उनमें गहमागहमी हो गई। दुकानदारों ने सामान उठाने का विरोध जताया। गौरतलब है कि हंस मार्केट में रेहड़ियां हटवाने को लेकर भी कार्रवाई शुरू हुई थी, लेकिन सिरे नहीं चढ़ पाई। शाम के समय इस मार्केट से गुजरना बेहद मुश्किल होता है। फव्वारा चौक की तरफ से मार्केट में एंट्री वाली सड़क पर रेहड़ी चालक बीचोंबीच खड़े रहते हैं। जिससे जाम लगता है।

 

खबरें और भी हैं…

.हंस मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम: नगर परिषद के कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच नोकझोंक, सामान किया जब्त

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *