शिकायत: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता, गुमशुदगी का केस दर्ज

166
Advertisement

 

 

पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का केस दर्ज किया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी बीते बुधवार की सुबह करीब 4.30 बजे बिना कुछ बताए घर से चली गई। जिसकी उम्र 27 वर्ष है और उसने एमए की हुई है।

सात माह पहले हुए ब्लाइंड मर्डर में एक काबू: अंबाला के जंगू माजरा जंगल से मिला था लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथ पढ़ाई के तमाम कागजात लेकर चली गई। परिजनों ने लापता बेटी की संभावित जगहों पर तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.बच्चों के सृजनात्मक, रचनात्मक, सकारात्मक विकास हेतु रुचिकर कक्षाओं का शुभारंभ… हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता रही मुख्यातिथि… बागडू कला के नैशनल सि• सै• स्कूल से देखिए लाइव…

.

Advertisement