विधानसभा स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन का होगा आयोजन: विजयपाल सिंह

एस• के• मित्तल 
सफीदों,        भाजपा मुआना मंडल कार्यकारिणी की एक बैठक नगर के आहलुवालिया भवन में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं मंडल पालक एडवोकेट विजयपाल सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने की। बैठक में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एडवाकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष जो 30 मई को पूरे हो रहे हैं। इस खुशी में कार्यकर्ता 30 मई से 30 जून तक बड़े हर्षोल्लास के साथ अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इन कार्यक्रमों में लोकसभा क्षेत्र में एक रैली तथा हर विधानसभा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन प्रमुख हैं। इसके अलावा हर गांव में लाभार्थियों की सूची के साथ जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें हर मतदाता के साथ सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!