विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव ऐंचरा खुर्द व धर्मगढ़ पहुंची

एस• के• मित्तल   
सफीदों,    विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को उपमंडल के गांव ऐंचरा खुर्द व धर्मगढ़ पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मबीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, भाजपा नेता जसमेर रजाना, बीडीपीओ राज सिंह, एबीपीओ अनिल खत्री, एपीओ अनिल कुमार, सरपंच रामकिशन, सरपंच अजीतपाल चट्ठा, फार्माशिष्ट महेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर उज्जवला योजना के 4, आयुष विभाग के 133, स्वास्थ्य विभाग के 54 व मत्सय विभाग के 1 पात्र को लाभ प्रदान किया गया। वहीं 113 लोगों का स्वास्थ्य जांचकर उन्हे नि:शुल्क दवाईयां दी गई। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर पहुंचकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा वास्तव में अंत्योदय के सपने को साकार करने में अहम साबित हो रही है। केन्द्र व हरियाणा सरकार पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत है और लोगों की भलाई के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को उनके घर द्वार जाकर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का वास्तव में लोगों को लाभ हो रहा है और मौके पर ही लोगों की समस्याएं दूर हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। जिला और पूरे हरियाणाभर में यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!