वरिष्ठ नागरिकों ने पुलवामा शहीदों को किया नमन

61
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल की एक बैठक नगर की लैय्या धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने की। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने पुलवामा के शहीदों को नमन किया और उन्हे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

वरिष्ठ नागरिकों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया। अपने संबोधन में प्रधान यशपाल सूरी ने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के जवानों को शहीद कर दिया था। पूरा देश उन शहीद जवानों का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने अपनी जान की आहुति देकर भारत माता की रक्षा की है। हमें अपने जवानों पर गर्व है।

Advertisement