लुधियाना में पुलिस एनकाउंटर: 2 गैंगस्टर मारे, एक ASI घायल, कारोबारी को गोली मार कार लूट हुए थे फरार

36
लुधियाना में पुलिस एनकाउंटर: 2 गैंगस्टर मारे, एक ASI घायल, कारोबारी को गोली मार कार लूट हुए थे फरार
Advertisement

 

लुधियाना में गैंगस्टरों के एनकाउंटर के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है

पंजाब के लुधियाना में कारोबारी संभव जैन के किडनैप मामले में फरार चल रहे 2 गैंगस्टरों और पुलिस के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों गैंगस्टर मारे गए। इसके अलावा मुठभेड़ में ASI भी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वाले गैंगस्टरों की पहचान संजीव उर्फ संजू ब्राह्मण और शुभम गोपी के रूप में हुई है।

 

यह एनकाउंटर शाम 5.50 पर लुधियाना के दोराहा के नजदीक हुआ।

.
पहली बुलेट ट्रेन का सेक्शन अगस्त 2026 में तैयार होगा: गुजरात में बिलिमोरा और सूरत के बीच बन रहा, 251 किलोमीटर तक पिलर खड़े किए

.

Advertisement