कहा- सरकार से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर सवाल पूछेंगे, वादे पूरे नहीं किए
हरियाणा के रोहतक में रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा की जॉइंट एक्शन कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र मलिक से मिली। यहां मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मुलाकात को लेकर राज्य संयोजक जरनैल सिंह सांगवान की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय लिया गया था।
28% जीएसटी वापस लें, गेमिंग कौशल को जुए से अलग करें: 127 गेमिंग लीडर्स ने सरकार से कहा – News18
कॉमरेड सुरेन्द्र मलिक ने कहा कि इनकी मांगें जायज हैं। पार्टी इसका समर्थन करती है। उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा जॉइंट एक्शन कमेटी से अपील की कि वे समाज के अनुभवी नागरिक हैं और जनमुद्दों पर जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि पर सरकार से सवाल करना चाहिए। जन अभियान चलाना चाहिए कि जो वादे सरकार ने वोट लेते हुए किए थे वे गायब क्यों है।
शिक्षा और स्वास्थ्य का सार्वजनिकरण हो
उन्होंने कहा कि उनकी मांग 65, 70 व 75 पर वृद्धि लागू होनी चाहिए, क्योंकि हरियाणा पंजाब का भाग रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य का सार्वजनिकरण किया जाना चाहिए। महंगी शिक्षा और महंगा इलाज देश के पिछड़ेपन की निशानी हैं। कम्यूटेशन की कटौती 12 वर्ष की बजाए 10 वर्ष होनी चाहिए, क्योंकि ब्याज दर बहुत बढ़ चुकी है।
सरकार संवैधानिक मूल्यों व अधिकारों पर कर रही हमला
उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेटिकरण, साम्प्रदायिकरण और केन्द्रीयकरण देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा है। सरकार संवैधानिक मूल्यों व अधिकारों पर हमला कर रही है। जिसके विरोध में आपके संगठन की आवाज मुखर होनी चाहिए। शिष्टमंडल ने मांग पत्र पर सकारात्मक चर्चा की।
शिष्टमण्डल में कॉमरेड रामकिशन, मेहर सिंह नैन, देवराज नान्दल, सूरजकौर, विरेन्द्र शर्मा, राजबीर बजाड़, देवी सिंह देशवाल, ओमप्रकाश कादियान, आनन्द स्वरूप, जगपाल सांगवान, खेमचन्द, ईश्वर सिंह, धर्मवीर सैनी व अन्य शामिल रहे।