कलानौर (रोहतक)। हिसार जिले के मोठ लुहारी गांव से शनिवार को बरात में गुढ़ाण गांव आए अधेड़ का शव तालाब में पड़ा मिला। जो मूलरूप से फतेहाबाद के समैन गांव का रहने वाला था। आशंका जताई जा रही है कि तालाब में डूबने के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया।
ग्राम सचिवालय रधाना व अशरफगढ़ धोड़ी में वेद प्रकाश पांचाल ने किया औचक स्वच्छता निरीक्षण
फतेहाबाद जिले का रहने वाला, रविवार दोपहर के समय मिला तालाब में शव
अचानक महावीर लापता हो गया था
जांच में पता चला कि गुढ़ाण गांव के रहने वाले नसीब की बेटी की शनिवार को शादी थी, जिसकी बरात हिसार जिले के मोठ लुहारी गांव से आई हुई थी। जिस युवक की बारात यहां पर आई थी महावीर रिश्ते में उसका फूफा लगता था। सभी बराती इधर-उधर व्यस्त थे। दोपहर बाद अचानक महावीर लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला था। बरात में शामिल परिवार के लोगों को लगा कि शायद महावीर घर चला गया है। पुलिस ने महावीर के स्वजनों को भी बुलाया। जिसके बाद मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। आशंका है कि तालाब में डूबने के कारण महावीर की मौत हुई है।
जांच अधिकारी के अनुसार
मृतक की पहचान कराकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। स्वजनों की तरफ से इस मामले में किसी के खिलाफ कोई बयान दर्ज नहीं कराए गए हैं। इत्तेफाकिया कार्रवाई की गई है।
दुनिया को खिलाने का दम भर रही सरकार, लेकिन फर्टिलाइजर की कमी हुई तो क्या करेंगे किसान?
— रमेश कुमार, थाना प्रभारी कलानौर।