CCTV में कैद चोरी करने आए चारों युवक
हरियाणा के रोहतक में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। चोरी के लिए आए 4 चोर वहां लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गए। चोरी उस समय हुई जब परिवार शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में गया हुआ था। वहीं पीछे से बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
अमेज़ॅन जॉब कट्स किराना, रोबोटिक्स, भुगतान, एडब्ल्यूएस डिवीजनों में कर्मचारियों को प्रभावित करता है
CCTV में कैद चोरी करने आए चारों युवक
रोहतक के गोपालपुरा निवासी रजनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 29 जनवरी को अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी। वहां शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए गई थी। इसलिए उसके साथ बच्चे भी गए और घर पर कोई नहीं था। जिसके कारण घर पर ताला लगाया हुआ था।
नकदी व आभूषण चुराए
उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को उनके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। इसके बाद जब घर जाकर देखा तो घर में चोरी हो रखी थी। अंदर जाकर चेक किया तो अंदर रखे करीब 25 हजार रुपए नकदी, 4 सोने की अंगूठी, तगड़ी, 3 जोड़ी पाजेब, बच्चों की बालियां, एक पर्स में रखी चांदी की चुटकियां व अन्य सामान चोरी हुई पाई गई।

CCTV में कैद चोरी करने आए चारों युवक
CCTV में कैद हुए चोर
रजनी ने कहा कि उनके पड़ोस में CCTV कैमरा लगा हुआ है। CCTV फुटेज देखी तो पाया कि रात को चार चोर घुसे हैं, जिन्होंने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं चोरों की हरकत देखकर लग रहा है कि वे पूरी तसल्ली से चोरी की है। क्योंकि चोर करीब पौने घंटे तक घर में रहे और आसानी से चोरी करते रहे।
मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज के अनुसार रात करीब 2 बजकर 8 मिनट पर चार चोर आए हैं। उनमें से दो चोर ताला तोड़कर अंदर घर में घुसे, वहीं दो चोरों ने बाहर रहकर रैकी की। करीब 2 बजकर 45 मिनट पर चोरी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने भी मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
.बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: एक और झटका; हार्दिक के बाद अब स्टीव स्मिथ ने भारतीय पिचों की खिंचाई की