एस• के • मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गांव रोहड़ से दो आरोपियों को अफीम सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान विसंबर व नेमचंद निवासी गांव अंजनी, बरेली (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जा से कुल 1473 ग्राम अफीम बरामद की गई। थाना सदर सफीदों प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने जानकारी सांझा करते हुए बताया की पुलिस की टीम एएसआई वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए गांव रोहड़ बस अड्डा पर मौजूद थी कि उन्हें खुफिया सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो अफीम लिए हुए हैं थोड़ी देर बाद अफीम बेचने के लिए गांव रोहड़ की और से आने वाले हैं।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गांव रोहड़ से दो आरोपियों को अफीम सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान विसंबर व नेमचंद निवासी गांव अंजनी, बरेली (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जा से कुल 1473 ग्राम अफीम बरामद की गई। थाना सदर सफीदों प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने जानकारी सांझा करते हुए बताया की पुलिस की टीम एएसआई वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए गांव रोहड़ बस अड्डा पर मौजूद थी कि उन्हें खुफिया सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो अफीम लिए हुए हैं थोड़ी देर बाद अफीम बेचने के लिए गांव रोहड़ की और से आने वाले हैं।
टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया और बताए स्थान के नजदीक निगरानी शुरू की। थोड़ी देर बाद दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें शक की बिनाह पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए काबू करके मौके पर राजपत्रित अधिकारी एसडीओ गिरीश कुमार पब्लिक हेल्थ सफीदों को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी विसम्बर के कब्जा से 733 ग्राम व आरोपी नेमचंद के कब्जा से 740 ग्राम अफीम बरामद हुई।
जांच अधिकारी पीएसआई अंकुश ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सफीदों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी संबंधी अन्य जानकारी जुटाई जाएगी।