रेसलर संगीता फोगाट ने युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाया: चहल को आया चक्कर, ‘झलक दिखला जा’ की पार्टी में हुई मुलाकात, वीडियो वायरल

3
रेसलर संगीता फोगाट ने युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाया:  चहल को आया चक्कर, 'झलक दिखला जा' की पार्टी में हुई मुलाकात, वीडियो वायरल
Advertisement

 

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की पार्टी के दौरान भारतीय रेसलर संगीता फोगाट ने टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपने कंधों पर उठाकर घुमाया। संगीता फोगाट के गोल- गोल घुमाने पर युजवेंद्र चहल को चक्कर जैसा महसूस होने लगा। इसके बाद मुस्कुराते हुए चहल ने रुकने का इशारा किया। भारतीय खिलाड़ियो का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। वहीं संगीता फोगाट ने भी इस सीजन में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था।

.स्वास्थ्य जांच शिविर में 165 लोगों का स्वास्थ्य जांचा युवाओं को नशे के चंगुल से बचाना होगा: नरेश सिंह बराड़

रालोद NDA में शामिल: अमित शाह और नड्डा से मिले जयंत चौधरी; BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- दिल से स्वागत – Lucknow News

Advertisement