रेवाड़ी में देसी कट्‌टे के साथ 2 गिरफ्तार: जिंदा कारतूस भी मिला; कालूवास रोड पर वारदात करने की फिराक में थे

279
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कालूवास रोड स्थित यादव नगर से पुलिस ने दो बदमाशों को देसी कट्‌टे के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर एक जिंदा कारतूस भी मिला। दोनों वारदात करने की फिराक में थे। कानोड़ गेट चौकी पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रेवाड़ी में देसी कट्‌टे के साथ 2 गिरफ्तार: जिंदा कारतूस भी मिला; कालूवास रोड पर वारदात करने की फिराक में थे

मिली जानकारी के अनुसार, कानोड़ गेट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर से सटे गांव गोकलगढ़ निवासी हर्ष और मोहल्ला नई बस्ती निवासी अजय राणा कालूवास रोड स्थित यादव नगर के कच्चे रास्ते पर खड़े हैं। दोनों के पास हथियार हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तलाशी ली तो हर्ष से देसी कट्‌टा और अजय राणा से जिंदा कारतूस रिकवर किया। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह किस वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी हथियार कहां से लेकर आए हैं।

टॉप टेक समाचार – 4 अगस्त: भारत ने गोपनीयता विधेयक वापस लिया, OnePlus 10T भारत लॉन्च और अधिक

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement