रेवाड़ी में छात्रा को स्कूल बस ने कुचला: सड़क क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा; लोगों ने शव रखकर रोड जाम किया

149
Advertisement

 

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार प्राइवेट स्कूल की बस ने छठी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। वहीं गुस्साए लोगों ने रेवाड़ी-शाहजहांपुर मार्ग पर बच्ची का शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गांव भाड़ावास चौकी पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।

सोनीपत में हत्या करके कमरे में छिपाया शव: लड़सौली में मिली डेडबॉडी के पोस्टमार्टम में खुलासा- चेहरे पर चोटें मारकर किया मर्डर

रेवाड़ी-शाहजापुर मार्ग पर लगाया गया जाम।

रेवाड़ी-शाहजापुर मार्ग पर लगाया गया जाम।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव खरसानकी निवासी दिया रेवाड़ी शहर के सरस्वती स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ती थी। बुधवार को वह अपने माता-पिता के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। तभी गांव के बस स्टैंड के पास रोड क्रॉस करते वक्त माता-पिता तो पीछे रह गए, जबकि दिया को रेवाड़ी की तरफ से आ रही केरला पब्लिक स्कूल की बस ने कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक रूकने की बजाय बस लेकर फरार हो गया।

MLA के भतीजे ने 2 को मारी टक्कर: पलवल में पुलिस लाइन के पास हादसे में बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल

मार्ग पर लगी वाहनों की लंबी कतार।

मार्ग पर लगी वाहनों की लंबी कतार।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement