रेवाड़ी से पीएम मोदी ने विकसित हरियाणा का किया आगाज: विजयपाल सिंह

एस• के• मित्तल   
सफीदों,  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी की माटी से विकसित भारत के साथ विकसित हरियाणा के आगाज की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन बिल्कुल साफ है कि साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देना है और वे इस दिशा में दिन रात मेहनत कर रहें हैं।
उन्होंने बताया कि कि जो लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे थे, वो भी अब जय सिया राम बोलने लगे हैं। कांग्रेस के तमाम विरोध के बावजूद भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई। उस भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनावों में देश 400 सीट से नवाजेगा। विजयपाल सिंह ने कहा कि देश के छोटे किसान के पास बैंकों को गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था, मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की गारंटी दी, पिछड़े व ओबीसी के लिए मुद्रा योजना शुरू की और बिना गारंटी का लोन देना शुरू किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है।
हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे। जिसके लिए 5450 करोड़ रुपये से बनने वाली गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के साथ साथ एम्स व 4 रेलवे लाइन का शिलान्यास भी किया गया व एक रेलवे लाइन का किया गया। उन्होंने लोगों से आह्वान किय कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में हर देशवासी को अपनी आहुति डालनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *