हरियाणा में रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा स्थित एक सोसाइटी में फ्लैट में चोरी हो गई है। फ्लैट और अंदर अलमारी का लॉक टूटा मिला। हजारों रुपए कैश व गहने गायब मिले। परिवार के मुखिया ने घर में मसाज करने के लिए आने वाली महिला पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
पत्नी घर लौटी तो लॉक टूटा मिला
धारूहेड़ा में सेक्टर-23 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले राजीव यादव ने बताया कि उनके भाई संजीव कुमार यादव के साथ उनकी मां व परिवार के सभी बच्चे राजस्थान के सीकर स्थित पैतृक घर में गए हुए थे। उनकी पत्नी पूनम लता जॉब पर गई हुई थी। घर पर कोई भी नहीं था। देर शाम जब पत्नी जॉब से वापस आई तो फ्लैट का लॉक टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक भी टूटा था और सारा सामान बिखरा हुआ था।
गहने और कैश गायब मिला
पूनम ने चैक किया तो अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, 2 सोने की अंगूठी के अलावा करीब 5 हजार रुपए कैश गायब मिला। पूनम ने तुरंत इसकी सूचना अपने पति राजीव यादव को दी। राजीव यादव आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। राजीव ने आरोप लगाया कि उनके घर में चोरी बिहार की रहने वाली ललिता देवी ने की है, जो फिलहाल EWS के फ्लैट में रहती है और घरों में साफ-सफाई व मसाज करने का काम करती है।
राजीव ने बताया कि ललिता देवी को उन्होंने भी अपनी पत्नी की मसाज के लिए रखा हुआ था। रविवार को उनके परिवार का खाटू श्याम जाने का प्रोग्राम था, जिसके बारे में ललिता को पहले से पता था। राजीव का आरोप है कि ललिता ने ही उनके घर में चोरी की है। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।