रेवाड़ी में गार्ड की जली लाश मिली: मिक्सर प्लांट में प्लंग के नीचे पड़ा था; पुलिस ने बुआ के बेटे को पकड़ा

 

हरियाणा में रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बा स्थित एक मिक्सर प्लांट में काम करने वाले गार्ड की लाश प्लांट में ही बने गार्ड रूम में जली हुई हालत में मिली है। रूम में गार्ड के अलावा सिर्फ प्लंग ही जला हुआ मिला। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बुआ के बेटे को हिरासत में लिया है।

रेवाड़ी में गार्ड की जली लाश मिली: मिक्सर प्लांट में प्लंग के नीचे पड़ा था; पुलिस ने बुआ के बेटे को पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरौली निवासी रोहित (22) रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित श्री साईं ट्रेडिंग कंपनी RCM मिक्सर प्लांट में गार्ड के रूप में काम करता था। गुरुवार दोपहर उसकी लाश प्लांट में ही बने रूम में जली हुई हालत में पड़ी हुई थी। अन्य कर्मचारियों ने उसे रूम में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।

धारूहेड़ा स्थित श्री साईं ट्रेडिंग कंपनी RCM मिक्सर प्लांट के रूम में गार्ड की जली हुई लाश मिली है।

धारूहेड़ा स्थित श्री साईं ट्रेडिंग कंपनी RCM मिक्सर प्लांट के रूम में गार्ड की जली हुई लाश मिली है।

बुआ का बेटा हिरासत में
सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि रोहित को किसी ने जलाकर मारा या फिर यह हादसा है।

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने यूपी के ही रहने वाले रोहित की बुआ के बेटे कर्ण को हिरासत में लिया है। 19 साल का कर्ण भी धारूहेड़ा में ही रहता है। पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है, जिससे पूरी घटना का खुलासा हो सके।

 

खबरें और भी हैं…

.
CM की बजट पर MP व मंत्रियों की चर्चा: बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो सहीत रखी 15 सूत्रीय मांग

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!