रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, दिन 6: अयोध्या 2000 क्विंटल फूलों से सज रही; यूपी के व्यक्ति ने रामलला के लिए 6 फीट की खड़ाऊ बनाई

12
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, दिन 6: अयोध्या 2000 क्विंटल फूलों से सज रही; यूपी के व्यक्ति ने रामलला के लिए 6 फीट की खड़ाऊ बनाई
Advertisement

अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का रविवार 21 जनवरी को छठवां दिन है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गईं। अब 23 जनवरी तक सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए गए मेहमानों को ही पास दिखाकर एंट्री मिलेगी।

22 जनवरी को AIIMS सहित 4 अस्पताल में अवकाश: दोपहर 2.30 बजे तक नहीं मिलेगी OPD सेवा; इमरजेंसी सर्विस मिलती रहेगी, रजिस्ट्रेशन होंगे

उधर, अयोध्या को 2000 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। आज सुबह रामलला की प्रतिमा का मध्याधिवास किया गया। शाम को शव्याधिवास समेत 12 निवास होंगे। शाम की आरती के बाद अनुष्ठान पूरे हो जाएंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी 22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे। वे यहां चार घंटे रुकेंगे। पहले उनके 21 जनवरी को अयोध्या आने की चर्चाएं थीं।

 

 

.हरणी लेक हादसे में भाई-बहन की मौत: परिवार बोला- शादी के 17 साल बाद जन्मे थे दोनों; घटना के वक्त पिता UK में थे

.

Advertisement