एस• के• मित्तल
जीन्द, जीन्द विकास संगठन ने सीएम विंडो के माध्यम से रानी तालाब की ग्रिलें टूटने बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत दी थी। शिकायत में लिखा था कि परिक्रमा मार्ग की ग्रीलें कई जगह से टूटी हुई है जिससे छोटे बच्चों के तालाब में गिरने का खतरा है। सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री से इन ग्रीलों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की गई थी।
शिकायत देने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और प्रशासन ने इन ग्रिलों को जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री को दी शिकायत में संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने लिखा था कि स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर बने ऐतिहासिक रानी तालाब मंदिर के चारों तरफ जो परिक्रमा मार्ग बना हुआ है उसमें दोनों तरफ बनी दिवारों में लगी कंक्रीट की ग्रिलें कई जगह से टूटी हुई हैं। ग्रिलें इतनी टूटी हुई है कि कोई भी छोटा बच्चा सीधा रानी तालाब में गिर सकता है।
ये ग्रिलें नीचे की तरफ से टूटी हुई है जिसके चलते श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा मार्ग पर चलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। सीएम विंडो पर शिकायत करने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल को आश्वासन दिलाया है कि रानी तालाब की ये ग्रिलें जल्द ही बदलवा दी जांएगी।
Follow us on Google News:-