राजस्थान में कार में जिंदा जले 7 लोग: सालासर बालाजी के दर्शन करके लौट रहे थे, चलते ट्रक में कार घुसी, दोनों में आग लगी – Fatehpur (Sikar) News

4
राजस्थान में कार में जिंदा जले 7 लोग:  सालासर बालाजी के दर्शन करके लौट रहे थे, चलते ट्रक में कार घुसी, दोनों में आग लगी - Fatehpur (Sikar) News
Advertisement

फतेहपुर46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान के चूरू सालासर स्टेट हाईवे पर एक्सीडेंट के बाद 7 लोग कार में ही जिंदा जल गए। सालासर बालाजी से दर्शन करके लौट रहे परिवार की तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई थी, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। मृतक परिवार उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला था।

पुलिस के मुताबिक हादसा सीकर के फतेहपुर में रविवार दोपहर

.

.

Advertisement