राजकोट में गरबा का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड: पीएम मोदी के लिखे ‘माडी’ गरबा गीत पर करीब 1.21 लाख लोगों ने किया गरबा

52
राजकोट में गरबा का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड: पीएम मोदी के लिखे 'माडी' गरबा गीत पर करीब 1.21 लाख लोगों ने किया गरबा
Advertisement

 

राजकोट के रेसकोर्स मैदान में हुआ गरबा।

शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शनिवार की रात गुजरात के राजकोट में गरबा खेलने का विश्व रिकॉर्ड बना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिखे ‘माडी’ गरबा सॉन्ग पर करीब 1.21 लाख लोगों ने एक साथ गरबा किया। इसके बाद यह कार्यक्रम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडियन ट्रेडिशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने इसका सर्टिफिकेट स्वीकार किया।

जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए हो रहे कल्याणकारी साबित: विधायक मोहनलाल कौशिक कहा: मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी गांवों की फिरनी होंगी पक्की

शहर में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी

.राजकोट में गरबा का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड: पीएम मोदी के लिखे ‘माडी’ गरबा गीत पर करीब 1.21 लाख लोगों ने किया गरबा

.

Advertisement