Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुआना के छात्र आर्यन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उसकी इस उपलब्धि पर भिवानी में आयोजित समारोह में शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर और बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
बता दें कि आर्यन ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 494 अंक प्राप्त करके इस परीक्षा में राज्यभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। आर्यन की इस उपलब्धि पर गांव मुआना व परिजनों में खुशी की लहर है। परिजनों के पास बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले आर्यन ने इस परीक्षा में उपलब्धि हासिल करके पूरे क्षेत्र भर का नाम रोशन किया है।
Advertisement