एस• के• मित्तल
सफीदों, सीईटी परीक्षा में जाने व आने के लिए सफीदों क्षेत्र के युवाओं ने वीरवार को नगर के बस स्टैंड पर अपना-अपना रजिस्टे्रशन करवाया। वीरवार सुबह ही बस स्टैंड पर युवाओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। युवाओं ने लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। रजिस्ट्रेशन का यह सिलसिला काफी समय तक चला। बता दें कि सीईटी परीक्षा के लिए सरकार ने परीक्षार्थियों को हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है।
सफीदों, सीईटी परीक्षा में जाने व आने के लिए सफीदों क्षेत्र के युवाओं ने वीरवार को नगर के बस स्टैंड पर अपना-अपना रजिस्टे्रशन करवाया। वीरवार सुबह ही बस स्टैंड पर युवाओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। युवाओं ने लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। रजिस्ट्रेशन का यह सिलसिला काफी समय तक चला। बता दें कि सीईटी परीक्षा के लिए सरकार ने परीक्षार्थियों को हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है।
जिसके तहत 5 और 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिवारिक सदस्य को भी परीक्षा केन्द्र तक लाने और वापसी के लिए भी मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। सहायक अपने परिवार पहचान पत्र को दिखाकर ही इस सुविधा का लाभ ले पाएगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए युवा वीरवार को बस स्टैंड पर पहुंचे थे। बस स्टैंड पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन करके उन्हे सीट नंबर अलॉट किए गए।
सरकार की इस सुविधा से युवा काफी खुश दिखाई दिए। बस अड्डा इंचार्ज शक्ति सिंह ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार बच्चों के रजिस्ट्रेशन किए गए है। हरियाणा रोडवेज द्वारा परीक्षार्थियों को हर संभव सुविधा मुहैया करवाई जाएगी तथा उन्हे कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतू हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।