यूनिवर्सिटी में ड्रग सप्लाई करने वाला पकड़ा: चंडीगढ़ पुलिस ने बताया-कॉलेजों में ड्रग बेचता था; कुछ और तस्करों के नाम बताए

87
Advertisement

 

चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के कॉलेजों में ड्रग सप्लाई करने वाले एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तनुज गर्ग(23)के रूप में हुई है जो सेक्टर 51 ए का रहने वाला है। पुलिस केस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम सेक्टर 49 थाने के अंतर्गत आज पेट्रोलिंग कर रही थी। जब पुलिस टीम सेक्टर 51 ए/बी के T-प्वाइंट के पास पहुंची तो शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया।

करनाल में संतुलन बिगड़ने से नाले में गिरी बाईक: एक युवक की मौत, दो घायल, MLA ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया घायलों को अस्तपाल

आरोपी के कब्जे से पुलिस को 110 ग्राम चरस बरामद हुई। इसे लेकर उसके खिलाफ सेक्टर 49 पुलिस थाने में NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज किया गया।

MBA की पढ़ाई कर रहा आरोपी

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी काफी शातिर है और MBA फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। वह नए स्टूडेंट्स के साथ संपर्क बना लेता था। पंजाब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में भोले-भाले स्टूडेंट्स को फंसा कर उन्हें ड्रग सप्लाई करता था। वहीं उसने पूछताछ में कुछ और ड्रग तस्करों का नाम बताया है जो स्टूडेंट्स को ड्रग सप्लाई कर रहे हैं।

हमने OpenAI ChatGPT को AI के दुनिया भर में ले जाने के बारे में एक कहानी लिखने के लिए कहा

पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल करेगी। इस दौरान पुलिस पता लगाएगी कि किन तस्करों के साथ उसकी डीलिंग थी। किस जगह से वह ड्रग खरीदता था और यह ड्रग कहां-कहां सप्लाई किया जाता था।

 

खबरें और भी हैं…

.AGTF ने पकड़ा लॉरेंस का गुर्गा: गोल्डी बराड़ के कहने पर हथियारों की सप्लाई करने पहुंचा था, भारी मात्रा में हथियार बरामद

.

Advertisement