युवक की मौत, मामला दर्ज

125
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में रमेश चन्द्र निवासी गांव हाट ने कहा कि 15 मार्च की सायं को मेरी भाभी निर्मला ने घर आकर बतलाया कि उसका भतीजा सुधीर जो भैंस खरीदकर आ रहा था जिसका बिटानी रोड पर एक्सीडेन्ट हो गया है।
जिस पर मैं अपने परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे उसकी मोटरसाईकल पड़ी थी और पास ही काफी खुन पड़ा था। राहगिरों ने मेरे भतीजे को सफीदों अस्पताल में दाखिल करवाया। मेरे भतीजे के सिर व मुंह पर काफी चोटें लगी थी। नागरिक अस्पताल सफीदों से डाक्टरों ने सुधीर को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। पीजीआई में डाक्टरों ने मेरे भतीजे सुधीर को मृत्त घोषित कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ भादस की धारा 283 व 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement