यमुनानगर में बारिश के पानी में डूबा थाना: पूरी बिल्डिंग में आया बिजली करंट; पुलिस कर्मियों को सुरक्षित निकाला गया

50
App Install Banner
Advertisement

हरियाणा के यमुनानगर में थाना प्रताप नगर आज बारिश के पानी में डूब गया। पुलिस स्टेशन में 3 से 4 फूट तक पानी भर गया है। थाना का सामन व क्राइम फाइलें पानी में तैरती दिखी। बारिश के पासनी से यहां भारी नुकसान हुआ है। सभी फाइलें रेक पर सुरक्षित रखी हुई थी। लेकिन पानी अधिक होने के कारण सभी फाइलें जलमग्न हो गई। थाने में रखा बरसों पुराना रिकॉर्ड भी पानी की भेंट चढ़ गया।

नासा टेलीस्कोप ने अब तक के सबसे दूर के ब्लैक होल की खोज की, प्रारंभिक ब्रह्मांड पर प्रकाश डाला – News18

पानी में तैर रही थारने की कुर्सियां।

पानी में तैर रही थारने की कुर्सियां।

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि तीन-चार दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पानी थाने में घुस गया हे। थाने में पानी से भारी नुकसान पहुंचा है। पानी की वजह से थाने की बिल्डिंग में करंट दौड़ गया। बड़ी मुश्किल से पुलिस कर्मचारियों को थाने से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

नारनौल में 2 हजार रिश्वत लेता ASI गिरफ्तार: FIR से नाम हटाने की एवज में मांगे; पहले 10 हजार ले चुका पुलिस कर्मचारी

जानकारी देते हुए प्रताप नगर थाना प्रभारी।

जानकारी देते हुए प्रताप नगर थाना प्रभारी।

इस बारे में आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई। डीएसपी मौके पर पहुंचे। अभी थाना से पानी को बाहर निकालने के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं। बिल्डिंग में फैला हुआ करंट भी ठीक करा दिया गया है। कुछ ही समय में थाने का काम भी सुचारु रूप से शुरू हो जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.
AAP के चंडीगढ़ स्टूडेंट विंग में 5 पदाधिकारी: नवलदीप को CYSS के चेयरमैन और संजीव चौधरी को प्रधान पद का जिम्मा

.

Advertisement