Advertisement
+
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के रामपुरा रोड़ पर एक बाईक चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव बाहुपुर (पानीपत) निवासी सत्यनारायण ने कहा कि वह सांय को पैदल अपने किसी निजी काम के लिए रामपुरा रोड़ पर अपने भांजे सौरव के पास जा रहा था।
सफीदों, नगर के रामपुरा रोड़ पर एक बाईक चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव बाहुपुर (पानीपत) निवासी सत्यनारायण ने कहा कि वह सांय को पैदल अपने किसी निजी काम के लिए रामपुरा रोड़ पर अपने भांजे सौरव के पास जा रहा था।
जैसे ही वह सफीदो कोर्ट के पास पहुंचा तो एक अज्ञात व्यक्ति अपने मोटरसाईकिल को गलफत लापरवाई व तेज रफतार से चलाते हुए आया और मुझे सीधी टक्कर दे मारी। इस टक्कर के बाद वह जमीन पर गिर बुरी तरह से घायल हो गया। मेरे भांजे ने मुझे अस्पताल में दाखिल करवाया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement