मेरे स्कूल में बच्चे पढ़ते भी हैं…चुनाव भी लड़ते हैं: वो सरकारी स्कूल जहां बच्चे अंग्रेजी गाना गाते; टीचर ऐसा पढ़ातीं कि संडे भी फुल अटेंडेंस

26
App Install Banner
Advertisement

 

अमेठी में एक जूनियर प्राइमरी स्कूल है। गांव के एकदम किनारे और खेतों के बीचो-बीच। बारिश हो जाए, तो स्कूल तक पहुंचने के लिए 2 फीट पानी से होकर गुजरना पड़ेगा। 3 साल पहले तक इस स्कूल में कभी 5, तो कभी 6 बच्चे आते थे। फिर एक जादू हुआ। ये जादू अच्छी सुविधा और बेहतर पढ़ाई को लेकर था। असर कर गया। बच्चों की संख्या इतनी बढ़ी कि क्लास फुल रहने लगी।

 

इन बच्चों के पास सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं है, बल्कि जेंडर

.गैंगस्टर लॉरेंस कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए नेटवर्क चला रहा था: जेल में रहकर पा​किस्तान-कनाडा के खालिस्तानी आतंकियों, ऑर्म्स डीलर और हवाला से जुड़ा था

मणिपुर में स्टूडेंट्स की हत्या का मास्टरमाइंड पकड़ाया: डबल मर्डर केस में पांचवी गिरफ्तारी; CBI ने इससे पहले चार लोगों को अरेस्ट किया था

.

Advertisement