मुलाकात करेंगे: विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर बैंगलोर में संस्थानों का दौरा करेंगे, जिले के 10 विद्यार्थी

94
Advertisement

इसमें 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी 20 दिसंबर की शाम को ट्रेन से रवाना हाेंगे

विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला की ओर से जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलाें में से 10 विद्यार्थियाें काे बैंगलोर का दाैरा करवाया जाएगा। यह टूर 21 से 27 दिसंबर तक रहेगा। इसमें 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी 20 दिसंबर की शाम को ट्रेन से रवाना हाेंगे।

करनाल में दुकान से 2 लाख रुपए चोरी: आटा लेने आए दो व्यक्तियों पर लगाए आरोप, 4 दिन पहले ही बैंक से निकलवा कर लाए थे पैसे

ये विद्यार्थी जाने से पहले डीईओ वीके कौशिक से भी मुलाकात करेंगे। परिषद के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़े, उनको नया सीखने को मिले। इसी उद्देश्य से बैंगलोर टूर करवाया जा रहा है। चयनित विद्यार्थियों में जगाधरी स्कूल से रीतिका वर्मा, मंडी से कशिश, ससोली कृष, दड़वा रिषी, भटोली कृष्ण गुप्ता, बूड़िया कैशवी, जगाधरी वर्कशॉप निशा, माॅडल टाउन आस्था, मंडोली हर्ष, कैंप अंशुल का नाम लिस्ट में दिया गया। ये चयनित विद्यार्थी शिक्षकों के साथ रवाना होंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.
हिसार में ओवरलोड वाहनों पर 2.14 लाख जुर्माना: CM फ्लाइंग और RTA टीम ने 9 वाहनों को पकड़ा; अभियान जारी

.

Advertisement