मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफीदों इलाके को दी दिल खोलकर ग्रांट: बचन सिंह आर्य

11 करोड़ की राशी जारी करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार

एस• के• मित्तल 
सफीदों,        मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफीदों इलाके को दिल खोलकर ग्रांट दी है। सीएम द्वारा जारी की गई करीब 11 करोड़ की ग्रांट से गांवों का समग्र विकास होगा। यह बात सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कही। वे मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बचन सिंह आर्य ने कहा कि वे सफीदों क्षेत्र में रूके हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सीएम मनोहर लाल से मिले थे और गांवों के सरपंचों द्वारा प्राप्त विकास कार्यों के संबंध में व्यापक ब्यौरा उन्हे सौंपा था। उनके द्वारा सौंपा गया ब्यौरा करीब 10 करोड़ रूपए का था लेकिन मुख्यमंत्री ने मांग से भी ज्यादा 11 करोड़ रूपए की धनराशी गांवों को भिजवाने का काम किया है। जिसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी है।
आर्य ने बताया कि जैसे ही सीएम के ओएसडी अभिमन्यू का उनके पास इस राशी को जारी करने का फोन आया तो उन्होंने गांवों के सरपंचों को अवगत करवाया। ग्रांट जारी होने पर गांवों के सरपंचों ने भी गहरी खुशी प्रकट की है। बचन सिंह आर्य ने कहा कि गांवों में सरपंचों का चुनाव कुछ लेट होने के कारण विकास कार्यों का पहिया कुछ धीमा चल रहा था। अब पंचायती राज चुनाव संपन्न हो चुके हैं और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने कार्यभार संभाल लिए है। इस ग्रांट के आने के बाद विकास के कार्य रफ्तार पकड़ेंगे और कुछ समय के बाद गांवों की रौनक कुछ अलग ही देखने को मिलेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे इस राशी से विकास कार्यों को करवाएं और विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ख्याल रखें।
उन्होंने सिलसिलेवार बताया कि सीएम द्वारा गांव आलन जोगीखेड़ा को 664000 रूपए, गांव अमरावली खेड़ा को 1052000 रूपए, गांव बनियाखेड़ा के लिए 633000 रूपए, गांव बेरीखेड़ा के लिए 719000 रूपए, गांव भागखेड़ा के लिए 1271000 रूपए, गांव भंभेवा के लिए 2256000 रूपए, गांव भिड़ताना के लिए 1774000 रूपए, गांव भुरायन के लिए 2294000 रूपए, गांव बुड्ढाखेड़ा के लिए 2699000 रुपए, गांव धडोली के लिए 1560000 रूपए, गांव ढाठरथ के लिए 4515000 रूपए, गांव गांगोली के लिए 2661000 रूपए, गांव हाडवा के लिए 1061000 रूपए, गांव जामनी के लिए 2042000 रूपए, गांव कलावती के लिए 774000 रूपए, गांव कालवा के लिए 3922000 रूपए, गांव खरकगादियां के लिए 323000 रूपए, गांव खरक गागर के लिए 1016000 रूपए, गांव लुदाना के लिए 2085000 रुपए , गांव मालसरी खेड़ा के लिए  774000 रूपए, गांव मांडी खुर्द के लिए 938000 रूपए, गांव मोहम्मद खेड़ा के लिए 982000 रूपए, गांव मोरखी के लिए 3079000 रुपए, गांव पिल्लूखेड़ा के लिए 2835000 रूपए
, गांव रजाना कलां के लिए 1113000 रूपए, गांव रजाना खुर्द के लिए 576000 रूपए, गांव रिटोली के लिए 1865000 रूपए, गांव आफताबगढ़ के लिए 348000 रूपए, गांव ऐंचरा कला के लिए 1363000 रूपए, गांव ऐचरा खुर्द के लिए 1370000 रूपए, गांव अंटा के लिए 1284000 रूपए, गांव बागडू कलां के लिए 1162000 रूपए, गांव बागडू़ खुर्द के लिए 896000 रूपए, गांव बहादुरगढ़ के लिए 1550000 रूपए, गांव बहादुरपुर के लिए 859000 रूपए, गांव बड़ोद के लिए 530000 रूपए, गांव बसीनी के लिए 453000 रुपए, गांव भुसलाना के लिए 1159000 रूपए, गांव बुटानी के लिए 1603000 रूपए, गांव छापर के  लिए 686000 रूपए, गांव धर्मगढ़ के लिए 886000 रूपए, गांव डिडवाड़ा के लिए 2901000 रूपए, गांव हरीगढ़ के लिए 1186000 रूपए, गांव हाट के लिए 3331000 रूपए, गांव होशियारपुर के लिए 434000 रूपए, गांव जयपुर के लिए 641000 रूपए, गांव कारखाना के लिए 1494000 रूपए, गांव करसिंधु के लिए 696000 रूपए, गांव खरकड़ा के लिए 314000 रूपए, गांव खातला के लिए 864000 रूपए, गांव खेड़ा खेमावती 3594000 रूपए,
गांव कुरड़ के लिए 940000 रूपए, गांव मलार के लिए 1395000 रूपए, गांव मलिकपुर के लिए 1554000 रूपए, गांव मुआना के लिए 7316000 रूपए, गांव नया गांव के लिए 667000 रूपए, गांव निम्मनाबाद के लिए 1315000 रूपए, गांव पाजू कलां के लिए 1736000 रूपए, गांव पाजू खुर्द के लिए 1004000 रूपए, गांव रामनगर के लिए 1534000 रूपए, गांव रामपुरा के लिए 734000 रूपए, गांव रताखेड़ा के लिए 1321000 रूपए, गांव रोहड़ के लिए 1502000 रूपए, गांव रोझला के लिए 790000 रूपए, गांव साहनपुर के लिए 1182000 रूपए, गांव सरफाबाद के लिए 447000 रुपए, गांव सरना खेड़ी के लिए 1046000 रूपए, गांव शीलाखेड़ी के लिए 1090000 रूपए, गांव सिंघाना के लिए 3713000 रूपए, गांव सिंहपुरा के लिए 1484000 रूपए, गांव सिवाना माल के लिए 1755000 रूपए, गांव टीटो खेड़ी के लिए 680000 रूपए की राशि जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!