मां ने ब्लेड से काटा गला, जमीन पर पटक-कर मारा: यमुनानगर में गठरी में मिला बच्चे का शव; पति दूसरे की औलाद कह चिढ़ाता था – Yamunanagar News

2
मां ने ब्लेड से काटा गला, जमीन पर पटक-कर मारा:  यमुनानगर में गठरी में मिला बच्चे का शव; पति दूसरे की औलाद कह चिढ़ाता था - Yamunanagar News
Advertisement

यमुनानगर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक महीने के बेटे को मां ने केवल इस लिए मार दिया कि उसका पति उसे अपना नहीं रहा था। पुलिस ने 12 दिन बाद उसे गिरफ्तार कर वारदात से पर्दा उठा दिया।

हरियाणा के यमुनानगर में 12 दिन पहले की गई एक महीने के बच्चे की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बच्चे की मां ही उसकी हत्यारी निकली। कोमल ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसका पति बच्चे को अपना खून नहीं मान रहा था। इसी खुंदक में उसने अपने माह के बच्चे का ब्लेड से गला काट दिया। बच्चा इससे नहीं मरा तो उसे जमीन पर पटक कर मौत के घात उतार दिया। पुलिस ने इस कलयुगी मां को गिरफ्तार कर कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया है।

पहले जानें क्या था पूरा मामला…

.

.

Advertisement