जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा ज्ञापन, वकील बोले यहां पलवल से भी बड़ी संख्या में वकील आते हैं प्रेक्टिस करने।
गदपुरी टोल पर वकीलों के वाहनों को फ्री करने की मांग काे लेकर वकीलों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को ज्ञापन भेजा। सेक्टर-12 लघु सचिवालय में वकीलों ने एकत्रित होकर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव से मुलाकात की।
बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, एडवोकेट ने वकीलों के लिए गदपुरी टोल प्लाजा को उनका आईडी देखकर उनके वाहनों को आने-जाने के लिए फ्री किए जाने की मांग की। उनका कहना है कि टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाने के कारण वकील अपने मुव्वकिलों के केसों की पैरवी समय पर नहीं कर पा रहे है। फरीदाबाद से सैकडों की संख्या में वकील पलवल अदालत आते जाते हैं। टोल पार करने में काफी समय बर्बाद हो जाता है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा, मनजेश भड़ाना, जिला बार एसोसिएशन के सदस्य कुलदीप जोशी, विजय यादव, राजकुमार शिशोदिया, अफाक खान, कमल दलाल, मनोज कुमार , आशीष, तरूण, पुरूषोत्तम वशिष्ठ, नमन बंसल, कपिल तिवारी, नरेश कौशिक, गौरव चौहान आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।
.Redmi K50i 5G 20 जुलाई को आ रहा है: डिजाइन पर टीज़र संकेत, ट्रिपल कैमरा सेटअप