हरियाणा में महेंद्रगढ़ के गांव सिसोठ में माता भूरा भवानी मंदिर सिद्ध पीठ पर नवरात्रि महोत्सव चल रहा है। नवरात्रों के प्रथम दिन से महंत शक्ति नाथ महाराज द्वारा मंदिर में प्रतिदिन हवन और सत्संग का कार्यक्रम हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार रात्रि को गरबा का प्रोग्राम किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में भी इस प्रकार के कार्यक्रम होना एक अपने आप में मिसाल है।
मां भूरा भवानी मंदिर पर कोलकाता, दिल्ली, पंजाब,जयपुर अन्य स्थानों से भी श्रद्धालु आते हैं और माता के मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद पाते हैं। मंदिर कमेटी के सदस्य अनिल ने सिद्ध पीठ मां भूरा भवानी मंदिर के इतिहास के बारे में बताया कि हमारे पूर्वजों को भी नहीं पता कि यह कितना पुराना मंदिर है। लेकिन लगभग 6 हजार वर्ष पुराना बताया गया है। इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं खासकर एक परिवार सुहासडिया परिवार जो कोलकाता में रहता है वह भी हर वर्ष माता के मंदिर में आकर अपनी सेवाएं देते हैं।
सिसोठ मंदिर कमेटी की प्रधान शक्तिनाथ ने बताया कि मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष में माता की पूजा अर्चना होती है। खासकर अष्टमी के दिन रात्रि को दूरदराज से आए श्रद्धालुओं के द्वारा गरबा का प्रोग्राम भी होता है। यह प्रोग्राम क्षेत्र में अपने आप में एक अनूठा प्रोग्राम है।
.